कटनी - जिले में खरीफ सीजन में किसानों के लिए उर्वरक का जिले मे पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। जिले की सहकारी समितियों, विपणन संघ, एमपी एग्रो और निजी विक्रेताओं को मिलाकर 11 हजार 460 मीट्रिक टन की उपलब्धता मौजूद है। इस संबंध में उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में सर्वाधिक मात्रा मे 4 हजार 656 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त एस.एस.पी उर्वरक 3 हजार 943 मीट्रिक टन के अलावा डी.ए.पी उर्वरक 1 हजार 982 मीट्रिक टन और एनपीके रासायनिक उर्वरक 878 मीट्रिक टन उपलब्ध है।     कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले के डीएलसी कटनी एवं बहोरीबंद में 4 हजार 418 मीट्रिक टन विभिन्न प्रकार के उर्वरक उपलब्ध है। इसी प्रकार एमपी एग्रो कटनी एवं बरही के पास 192.60 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक एवं विपणन सहकारी समिति के पास 313 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। इसके अलावा निजी क्षेत्र के विक्रेताओं के पास विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरक 4 हजार 341 मीट्रिक टन उपलब्ध है। वहीं जिले की 53 पीएसीएस संस्थानों में भी पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता है। किसानों को सतत आपूर्ति और मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया हुआ है। जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता है। जिले को जल्दी ही उर्वरकों की और भी अतिरिक्त रैक प्राप्त होने वाली है।