सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाकर, कतकोन कला तथा कचनार में 7 करोड 61 लाख 46 हजार रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें ग्राम पाकर से पिपरी ग्राम तक 298.82 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 4 किमी लम्बाई की डामरीकृत सडक तथा पिपरी गांव के बीच सतना नदी में 2 करोड 84 लाख रूपये की लागत से पुल निर्माण कार्य, ग्राम कतकोन कला एवं बसुधा के बीच अमरन नदी में निर्मित कॉजवे स्टाप डैम में 42 लाख रूपये की लागत से पहुंच मार्ग एवं गेट निर्माण, ग्राम पंचायत कतकोन कला में भुलनी टोला से अहरी टोला तक 1 करोड 1 लाख रूपये की लागत से मिट्टी मुरूम के साथ पुलिया का निर्माण कार्य तथा गिंजारा-कचनार मार्ग में अमरन नदी में 35 लाख 64 हजार रूपये की लागत से कॉजवे स्टाप डैम में पहुंच मार्ग एवं गेट निर्माण कार्य शामिल है। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष प्रेमकुमारी लोधी, जनपद सदस्य अनिल लोधी, राजमणि कुशवाहा, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, एसडीओ आरईएस मधु बागरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीमा लोधी, शंकरदीन पाण्डेय, द्वारिकेन्द्र बागरी, विष्णु पाण्डेय, धनंजय सिंह, सूरज सिंह, शिवेन्द्र सिंह, चन्द्रमोल प्रताप सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि पुल, पुलिया और सडक बन जाने से गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 122 ग्राम पंचायतें है। विकास कार्यों के लिए सभी ग्राम पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि तीव्र गति से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए अगले 5 वर्ष में रैगांव को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जायेगा। सभी स्वीकृत निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराये जायें। स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासी कराये जा रहे कार्यों की सतत निगरानी करें। कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों या ग्रामवासियों से लापरवाही की सूचना मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।