आखिर मंत्री जी को क्यो आया गुस्सा ...? गुस्सा_भी_जरूरी_है..

( हरीश मिश्र) रायसेन l राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल गुस्से में नजर आए। कभी-कभी गुस्सा होना भी जरूरी होता है।अध्यक्ष स्वागत समारोह में उन्होंने फोन टेप करने वाले कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई। मंत्री जी ने अनुशासन का महत्व समझाते हुए कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
सच है "...कार्यकर्ता वही होता है, जो न केवल अपने कार्य में कर्मठता दिखाए, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण भी प्रस्तुत करे।"
बहुत शानदार उद्बोधन !