रबी उपार्जन तैयारियों संबंधी बैठक आज

विदिशा जिले में रबी फसलों की चिंहित फसलों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन संबंधी कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपादित हो के उद्देश्य से कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 जनवरी को आयोजित की गई है।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में पूर्वाहन 11.30 बजे से शुरू होने वाली बैठक की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत उपार्जन के संबंध में गेंहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है।उपरोक्त निर्देशानुसार उपार्जन की तैयारी जिले में पूरी की जाने हैं। इस बैठक में जिन विभागों के
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपायुक्त सहकारिता,जिला सूचना अधिकारी, एनआईसी महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक,जिला विपणन अधिकारी,जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम शाखा प्रबंधक, म.प्र. वेयर हाउसिंग तथा जिला लीड बैंक अधिकारी, विदिशा सचिव, कृषि उपज मंडी विदिशा,अधीक्षक भू अभिलेख को उपस्थित होने हेतु पत्राचार कर उन्हें जानकारी सहित उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया है।