कृषि महाविद्यालय में क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

टीकमगढ़। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, भारतीय रिज़र्व बैंक के महाप्रबंधक श्री हेमंत सोनी एवं कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ डीएस तोमर शामिल हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय रिवर्ज बैंक के महाप्रबंधक श्री सोनी तथा कलेक्टर श्री शर्मा ने अतिथियों के साथ दीपप्रज्जवलन तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। कार्यक्रम में वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के उपयोग में सुधार लाने और वित्तीय साक्षरता के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम ज़िला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने टीकमगढ़ के वित्तीय समावेशन के स्तर की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात भारतीय रिज़र्व बैंक से महाप्रबंधक श्री सोनी ने वित्तीय साक्षरता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने और एक समावेशी वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए, भोपाल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग द्वारा व्यापक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित वित्तीय संस्थाओं से ही वित्तीय उत्पादों एवं सेवाओं का उपयोग करना चाहिये।
इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने वित्तीय रूप से सक्षम और सजग कैसे रहें, इस विषय पर उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों, नागरिकों और जन समुदायों को वित्तीय प्रबंधन, निवेश, जिम्मेदारी से ऋण लेना, डिजिटल बैंकिंग और शिकायत समाधान सहित आवश्यक वित्तीय अवधारणाओं पर शिक्षित किया जाना चाहिये।
कार्यक्रम में विभिन्न लक्षित समूह जैसे कृषक, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी तथा शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक श्री राम नागर ने किया और आभार प्रदर्शन भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक श्री धीरज गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक श्री विनय मोरे ने प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया और पुरस्कार वितरण भी किए।
इस अवसर पर श्री धीरज गुप्ता, विनय मोरे एवं श्री राम नागर, नाबार्ड के डीडीएम श्री फैज़ल मिर्ज़ा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कैलाश नारायण आर्य, स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से राजेंद्र श्रीवास, अन्य बैंकर्स एवं जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।