किसान भाई फसलों तथा सब्जियों में कीट-ब्याधियों की निगरानी करते रहें

टीकमगढ़ । आगामी 4 दिनों के दौरान सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा तथा आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। दिन का तापमान 18 से 20 डि.से. के मध्य रहने तथा रात का न्यूनतम तापमान 5 से 7 डि.से. के मध्य रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 03 से 08 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। गेंहू की फसल में पत्ते और पौधे पीले हो रहे हैं तो किसान भाई, फसल में ज़िंक सल्फेट तथा यूरिया का उचित मात्रा में घोल बनाकर छिड़काव करें।
किसान भाई सरसों तथा अलसी की फसल का निरीक्षण करते रहें तथा अल्टरनेरिया (पत्ती झुलसा) पाये जाने पर, इसकी रोकथाम के लिए मेंकोजेब 2.5 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर आसमान साफ रहने पर छिड़काव करें।रात का न्यूनतम तापमान 5 से 7 डि.से. के मध्य रहने की संभावना से, फसलों में इल्लियों की सक्रियता में कमी रहेगी। आर्द्रता में वृद्धि होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, टमाटर तथा आलू की फसल में पछेती झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। रोग दिखाई देने पर किसान भाई टेबूकोनाज़ोल 1.5 ग्राम प्रति लीटर पानी दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। बैंगन में फलछेदक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु क्वनालफास 25 ई.सी. दवा की 2.0 मिलीलीटर मात्रा एक लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें एवं सात दिनों तक सब्जी न तोड़े। भेड़ व बकरियों के नवजात मेमनों को अघिक ठंड़ तथा शीत से श्वसन एवं खूनी पेचिस होने का खतरा बना रहता है अतः इन्हें उचित आवास प्रदान कर ठंड़ व शीत से बचायें।
आगामी 4 दिनों के दौरान सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा तथा आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई मुर्गी घरो में रात के समय 5-6 घंटे, 200 वाट के बल्ब जलायें तथा मुर्गी घरों को जूट के बोरे से ढककर रखें तथा इनके दाने में ऊर्जा तथा विटामिन भी मिलाकर दें।गाय-भैंसों को शीतला रोग (रिंडरपेस्ट) और खुरपका-मुंहपका से बचाने के लिए टीका लगवाएं।