सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदना, बसुधा तथा डाम्हा ग्राम में 6 करोड 62 लाख 23 हजार रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। इसमें लगना से सुसुवार मार्ग में लगना नदी में 1 करोड 51 लाख 86 हजार की लागत से पुल निर्माण एवं बीटी रोड ग्राम नदना से पुरवा तक 8 किमी लम्बाई की 1 करोड 15 लाख 25 हजार रूपये की लागत की डामरीकृत सडक, 1 करोड 98 लाख 22 हजार रूपये की लागत से बीटी रोड ग्राम बसुधा-पडरौत मार्ग के बीच सतना नदी में निर्मित पुल में गेट एवं पहुंच मार्ग निर्माण, बीटी रोड ग्राम बसुधा से हिनौता ग्राम तक 1 करोड 80 लाख 68 हजार रूपये की लागत से डामरीकृत सडक निर्माण, ग्राम पंचायत डाम्हा में 11 लाख 22 हजार रूपये की लागत से आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत डाम्हा के ग्राम कोलाड में राजीव लोचन के घर से नवस्ता नाला तक ग्रेवल रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है। इस मौके पर ग्राम पंचायत नदना सरपंच अजय द्विवेदी, समाज सेवी संजय शुक्ला, आकांक्षा सिंह, श्रीओम सिंह, यशवंत पाण्डेय, प्रमीश त्रिपाठी, हीरामन सिंह, योगेंद्र शुक्ला, दीपक सिंह, राकेश सिंह, योगेंद्र सिंह राजा, आशीष सिंह, अरविन्द त्रिपाठी. अंजनी त्रिपाठी, भूपेंद्र पाण्डेय, रघुराज सिंह, सैलू सिंह, भूपेंद्र सिंह, बद्री विशाल महराज, राजकुमार द्विवेदी, राजमणि शर्मा, शैलेंद्र शर्मा सहित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में कई वर्षों से पुल निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही थी। ग्रामवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी दूर हो। इसके लिए बाबूपुर-पाकर ग्राम से पुल निर्माण का कार्य शुरू किया जो आज नदना तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सेतु वास्तव में सिर्फ एक गांव को दूसरे गांव से जोडते नहीं हैं, बल्कि उस क्षेत्र के विकास की गाथा भी लिखते हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी पुल और सडकों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कराया जाये। जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र में सर्किट या रेस्ट हाउस नहीं है। इसके लिए पूर्व में राशि जारी की जा चुकी है। एक बार भी टेंडर निरस्त होने के बाद दोबारा टेंडर हुआ है। जल्द ही नगर परिषद कोठी में रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा हर गरीब, युवा, मातृशक्ति तथा किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं से सशक्त बनाया जा रहा है। सरकार सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।