राजगढ़ l प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने (वर्चुअल माध्‍यम) से प्रदेश के 15.63 लाख हितग्राहियों को स्‍वामित्‍व योजना अन्‍तर्गत भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया। इसी तारतम्‍य में जिला मुख्‍यालय में जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्‍मलघु और मध्‍यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार कश्‍यप ने जिला मुख्‍यालय स्थित उत्‍कृष्‍ट ग्राउण्‍ड में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर जिले के 572 ग्रामों के 63, 533 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया। उन्‍होंने मंच से प्रतीक स्‍वरूप पांच हितग्राहियों को पत्र भी भेंट किए। इस अवसर विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादवविधायक खिलचीपुर श्री हजारी लाल दांगीजिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्‍य श्री ज्ञान सिंह गुर्जरकलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्राएवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंत्री श्री कश्‍यप ने विभिन्‍न विभागों द्वारा लगाई गई योजनाओं की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

 जिला मुख्‍यालय पर आयोजित कार्यक्रम को जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्‍मलघु और मध्‍यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार कश्‍यप ने सम्‍बोधित करते हुए कहां कि स्‍वामित्‍व योजना की किसी ने कल्‍पना तक नहीं की होगीदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वामित्‍व योजना लागू कर गांवों में रहने वाले लोगों को अपने घरों का मालीकाना हक देने का काम किया है। आज इस देश को एक दूरदर्शी नेता मिला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में भारत दुनिया का विकसित राष्‍ट्र बनेगा।

आयोजित कार्यक्रम में विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ दिया। मंच से स्‍वामित्‍व योजना के श्रीमती ग्‍यारसीबाईश्री नारायण सिंहश्री शिवसिंहश्री अनारश्री हरिप्रकाश को प्रतीक स्‍वरूप भूमिस्‍वामी अधिकार पत्र दिए। इसी तरह जिले की 572 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 63,533 हितग्राहियों को भूमि स्‍वामी पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में आर.बी.सी. 6(4) के तहत 09 मृतकों के वारिसों को 36 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्‍व-सहायता समूह की बैंक सखी को स्‍कूटी प्रदाय की गई। साथ ही चार स्‍व-सहायता समूह को 22 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर नमो ड्रोन दीदी श्री संगीता भी उपस्थित रहीं।

पीएम स्‍वनिधि योजना अन्‍तर्गत पांच हितग्राहियों को 2.50 लाख रूपये का हितलाभ भी वितरित किया गया। मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण पर्व अन्‍तर्गत जाति प्रमाण-पत्र अभियान में बनाए गए। साथ ही जाति प्रमाण-पत्र का भी वितरण किए।  

      कार्यक्रम में पांच-पांच हितग्राही लाड़ली लक्ष्‍मी योजनाआयुष्‍मान योजनावृद्धा अवस्‍था पेंशननिक्षय मित्र अन्‍तर्गत टी.बी. मरीजों को पोषण आहर किट भी वितरित की गई।

कलेक्‍टोरेट परिसर में किया वृक्षा रोपण

जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्‍मलघु और मध्‍यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार कश्‍यप ने कलेक्‍टोरेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अन्‍तर्गत वृक्षारोपण भी किया।

निवेश प्रोत्‍साहन केन्‍द्र का शुभारंभ

जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्‍मलघु और मध्‍यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार कश्‍यप ने कलेक्‍टोरेट में जिले में उद्योगों को बढावा देने व निवेशकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कलेक्‍टोरेट परिसर में निवेश प्रोत्‍साहन केन्‍द्र का मंत्री श्री कश्‍यप ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिला उद्योग अधिकारी श्रीमती सीमा सोलंकी ने बताया की जिले के उद्यमियों को उद्योग से जोड़ने व उचित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु केन्‍द्र की स्‍थापना की गई है।