किसान भाई नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका एवं जैव उर्वरकों का अधिक से अधिक उपयोग करें - डॉ. डी.के. सोलंकी

विदिशा जिले के गुलाबगंज में विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको द्वारा नैनो उर्वरक आधारित फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. डी. के. सोलंकी, उपसंचालक कृषि श्री के एस खपेड़िया, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक विदिशा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह, डीडीएम नाबार्ड
श्रीमती जगप्रीत कौर, जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर, तहसीलदार श्रीमती पलक पीडिहा, कार्यक्रम में शाखा गुलाबगंज के शाखा प्रबंधक पर्यवेक्षक एवं सभी समिति प्रबंधकों सहित 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इफको के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. डी.के. सोलंकी ने कहा कि किसान भाई नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका एवं जैव उर्वरकों का अधिक से अधिक उपयोग करें जिससे मिट्टी और पर्यावरण को प्रदूषित
होने से बचाने के साथ ही खेती में लागत को कम किया जा सके। उन्होने मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए किसानों को मिट्टी परीक्षण एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा मध्य प्रदेश में लगभग हर जिले में ग्रामीण बेरोजगार युवकों को ड्रोन भी उपलब्ध कराया गया है जिससे किसान भाई अपनी फसलों में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं विभिन्न प्रकार के कृषि रसायन का आसानी से स्प्रे कर सकें।
उपसंचालक कृषि श्री के एस खपेड़िया ने किसानों को सही बीज दर से बोवनी करने की सलाह दी। उन्होंने अधिक बीज दर पर चिंता जताई एवं कहा कि
इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने के साथ ही फसलों में कई प्रकार की बीमारियां भी आ रही हैं। उन्होंने खेती में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को आधा करके नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग की सलाह दी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक विदिशा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह ने कृषकों के लिए ऋण वितरण व्यवस्था एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
डीडीएम नाबार्ड श्रीमती जगप्रीत कौर ने किसानों को खेती में नवीन तकनीक अपनाने की सलाह दी। राज्य कार्यालय इफको से श्री संतोष रघुवंशी ने किसानों को विशिष्ट उर्वरक, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के तकनीकी उपयोग, खेती में ड्रोन के उपयोग एवं इफको किसान उदय एप के बारे में जानकारी दी। इफको-एमसी मध्य प्रदेश के रीजनल मैनेजर विजय कुमार द्विवेदी ने गेहूं,मसूर और चना में लगने वाले कीट एवं रोगों के प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए इफको-एमसी के उत्पादों के प्रयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन इफको विदिशा के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कुमार मनेंद्र द्वारा किया गया।