हरदा / नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री के.जी. तिवारी ने शुक्रवार को हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा में किसान जयनारायण राय के खेत में जाकर जैविक खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान किसान श्री राय ने बताया कि उसके पास लगभग 100 गाय हैं, जिससे उसे गोबर व गौमूत्र काफी मात्रा में उपलब्ध हो जाता है, जिससे वह जैविक कीटनाशक व जैविक खाद तैयार करता है। जयनारायण ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि उसने पिछले वर्षों में आसपास के किसानों को वर्मीकम्पोस्ट खाद बेचकर 2 लाख रूपये की आय प्राप्त की है। जयनारायण ने बताया कि वह गांव के किसानों को जैविक कीटनाशक निःशुल्क उपलब्ध कराता है। इस दौरान उपायुक्त श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी बघेल सहित राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
जयनारायण ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर जैविक खेती करना सीखा। वर्ष 2019 में उसने जब से जैविक खेती शुरू की है तब से अभी तक कोई रासायनिक खाद या कीटनाशक नहीं खरीदा है, जिससे उसे काफी बचत हो रही है। जयनारायण ने बताया कि जैविक खेती से उत्पन्न गेहूँ, चना आदि बाजार में सामान्य से अधिक मूल्य पर आसानी से बिक जाते है, जिससे उसे काफी लाभ होता है। जयनारायण ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि पिछले वर्ष उसने एक एकड़ में 15 क्विंटल गेहूँ के मान से गेहूँ का उत्पादन अपने खेतों में किया था। इस वर्ष उसे अच्छी वर्षा और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के कारण एक एकड़ में 20 क्विंटल उत्पादन की उम्मीद है। कमिश्नर श्री तिवारी ने जयनारायण के खेतों में जाकर वर्मीकम्पोस्ट व जैविक कीटनाशक तैयार करने की प्रक्रिया देखी।