फसल विविधीकरण से हो रहा किसानों को फायदा

कटनी l कृषि अधिकारियों ने आज सोमवार को सिहोरा के ग्राम धमधा में कृषक नरेंद्र कुमार साहू द्वारा की जा रही आलू, मसूर, चना एवं स्टीविया की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा रवि कुमार आम्रवंशी एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री बृषभान अहिरवार मौजूद रहे। कृषक श्री साहू द्वारा एफसी 5 किस्म की आलू की फसल 10 एकड़ में लगाई गई है। खरीफ़ के मौसम में मक्का की फसल का निरीक्षण करने आए श्री आम्रवंशी ने कृषक को आलू और मूंगफली की खेती करने के लिए प्रेरित किया था। उसके बाद कृषक द्वारा आलू की खेती करने वाले अन्य किसानों से संपर्क किया एवं आलू की खेती करने के लिए सहयोग प्राप्त कर इस वर्ष आलू की फसल ली गई है। आलू की बोनी करने के लिए किसान श्री साहू ने फसल विविधीकरण का सहारा लिया और उसकी आय में वृद्धि हुई है।