रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत राजगढ़ जिले के ब्यावरा क्षेत्र और आसपास पुल-पुलिया व अंडरपास निर्माण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। लेकिन ग्राम पंचायत पड़ोनिया के मुख्य मार्ग पर मक्सी-रुठियाई रेल लाइन के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों ने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास निर्माण से उनके आवागमन में बाधा उत्पन्न होगी और इस क्षेत्र के किसानों और निवासियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस समस्या को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार से मुलाकात की और अपनी भविष्य में होने वाले परेशानी से अवगत कराया।

गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक

मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने सांसद श्री रोडमल नागर की उपस्थिति में रेलवे के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि ग्रामीणों को निर्माण से होने परेशानी का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा, "राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही हैलेकिन यह भी सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि इन कार्यों से जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का हल निकालने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।"

ग्रामीणों ने रखी अपनी मांगें

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों और सुझावों को खुलकर सामने रखा। उन्होंने अंडरपास की निर्माण प्रक्रिया में सुधार की मांग की ताकि यह उनके लिए सुविधाजनक हो।

सकारात्मक पहल की उम्मीद

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पंवार की इस पहल ने ग्रामीणों को राहत की उम्मीद दी है। उनका कहना है कि प्रशासन और रेलवे विभाग की सक्रियता से समस्या का समाधान जल्द होगा। यह समीक्षा बैठक ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाती है।

इस दौरान पूर्व विधायक श्रीपुरुषोत्तम दांगीश्री राधे दांगीश्री महेश दांगीश्री रामप्रसादश्री शिवप्रसाद दांगीश्री रामरतन दांगी सहित ग्रामीणवासीएवंरेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।