राजगढ़ l जल संसाधन विभाग के तहत सारंगपुर विकासखंड के आमगड़ा, बारोल,खेरचाखेड़ी बैराज का प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल एवं सांसद श्री रोडमल नागर ने भूमि पूजन किया। ग्राम बिलोदापाल में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री जेके ठाकुर ने बताया कि लगभग 10 करोड़ की राशि से तीनों बैराज का निर्माण होगा। इन तीनों बैराजों से लगभग 600 हेक्टर भूमि सिंचित होगी। बैराजों में तीन मीटर ऊंचाई के गेट लगाए जाएंगे। बैराज से किसानों को सिंचाई के लिए पानी तो मिलेगा ही गांव में पीने का पानी भी मिलेगा। बिलोदा पाल में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि अब नर्मदा जी का पानी सारंगपुर की प्यास भी बुझाएगा, 72000 करोड़ की पार्वती-कालीसिंध- चंबल परियोजना को जोड़कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी का सपना पूरा किया। अब हम जिसे काला पानी कहते थे, वह पपडेल कश्मीर बन गई और कालीपीठ हरियाणा-पंजाब बन गया। 2013 से पहले राजगढ़ जिले में 46 हज़ार हेक्टेयर जमीन सिंचित होती थी। अब राजगढ़ जिले में चार लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित हो रही है। पिछले साल राजगढ़ जिले ने 15 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न पैदा किया है। आज हम सभी को गर्व होना चाहिए कि राजगढ़ जिले की सिंचाई परियोजनाएं वर्ल्ड क्लास है। अब यहां अमेरिका के इंजीनियर परियोजना देखने आ रहे हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में कोई भी खेत बिना पानी के नहीं रहेगा। घर पर नल से जल, खेत पर पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में सारंगपुर जनपद अध्यक्ष श्री देव नागर, श्री निर्मल जैन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण उपस्थित रहें।