सीहोर l उर्वरक गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अमानक उर्वरक का व्यवसाय करने पर सीहोर विकासखंड के जामोनिया रोड़ स्थित मेसर्स अमित कृषि सेवा केन्द्र आष्टा के अलीपुर मेन रोड़ स्थित यशराज ट्रेडर्स की जारी उर्वरक अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गई है। इसके साथ ही अन्य केंद्रो पर भी कार्रवाई की गई है।

 

      किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने जानकारी दी ‍कि इसके साथ ही अमानक उर्वरक निर्माता कंपनी एवं विक्रेता बुधनी विकासखंड के सत्रामाऊ स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, भैरूंदा विकासखंड के बालागांव स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादितभैरूंदा विकासखंड के इटारसी स्थित मेसर्स बहुउ‌द्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, निमोटा स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, लाड़कुई स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, बाईबोड़ी स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, आष्टा विकासखंड के जावर मेन रोड़ स्थित मेसर्स रामचन्दर गौवरधन लालहकीमाबाद स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, जावर स्थित मेसर्स बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितिभैरूंदा विकासखंड के गोपालपुर स्थित मेसर्स निवेश कृषि सेवा केन्द्र, बुधनी विकासखंड के मरदानपुर स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित एवं इछावर विकासखंड के अमलाहा स्थित मेसर्स प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित का अमानक लाट पर क्रय-विक्रय एवं स्थानांतरण प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 

 

      इसी प्रकार पौध संरक्षण गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अमानक कीटनाशक का व्यवसाय करने पर बुधनी विकासखंड के डोबी स्थित मेसर्स मां पीताम्बरा ट्रेडर्स की जारी कीटनाशक अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गई है। इसके साथ ही शाहगंज स्थित मेसर्स शर्मा कृषि सेवा केन्द्र की जारी पौध संरक्षण अनुज्ञप्ति भी निरस्त की गयी है।