नई दिल्ली। प्रतियोगी इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करने वाले कोचिंग संस्थान फिटजी के देशभर में कई सेंटर बंद हो गए हैं। इससे हजारों छात्र और अभिभावक परेशान हैं, जिनके लाखों रुपये फंस गए हैं। फिटजी कोचिंग के खिलाफ कई शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन फिटजी प्रबंधन की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे नोएडा और गाजियाबाद के अलावा मेरठ, वाराणसी, भोपाल और पटना में भी फिटजी कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं। हजारों की संख्या में छात्र अपने भविष्य को लेकर संशय में है। अगले दो महीने में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा होने वाली है। उसके बाद जेईई एडवांस भी परीक्षा है।अधिकारियों के मुताबिक, वेतन नहीं मिलने से कई शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी, जिसके कारण कोचिंग सेंटर बंद करने पड़े। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेंटर में भी शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी थी। सेंटर की तरफ से शिक्षकों की व्यवस्था करने की कोशिश की गई, लेकिन आखिर में सेंटर बंद करना पड़ा।

नोएडा में कोचिंग बंद होने पर फिटजी के चेयरमैन समेत नौ पर केस दर्ज 
इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली कोचिंग फिटजी के चैयरमैन समेत 9 लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज किया गया है। सेक्टर-62 में संचालित सेंटर को अचानक से बंद करने और छात्रों व अभिभावकों को कोई जानकारी नहीं देने के बाद कार्रवाई की गई है। नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-62 में चल रहे फिटजी कोचिंग सेंटर को अचानक से बंद कर दिया गया था। इस पर अभिभावकों ने पुलिस से शिकायत की है।