मंत्री श्रीमती उइके ने प्रदेशवासियों को दी 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

भोपाल l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री श्रीमती उइके ने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व देश और प्रदेश की उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर है। देश विश्व पटल पर विकास की पताका फहरा रहा है। गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिक, देश और प्रदेश की प्रगति के लिए अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का संकल्प लें।उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करें और देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एकजुटता, परिश्रम और सामूहिक प्रयासों से मध्यप्रदेश देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में अपनी पहचान बनाएगा।