उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

भोपाल l उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की है। गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर लोकतांत्रिक देश बनने तक के इस महायज्ञ में अपने जीवन की आहूति देने वाले सभी वीर शहीदों को श्री देवड़ा ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार जन-जन की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिये दृढ़संकल्पित और प्रतिबद्ध है।
हम सभी नागरिकों का दायित्व है कि हम अपने सभी कर्तव्यों का पालन करें और देश की तरक्की में योगदान दें। समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर आत्मीय बधाई और शुभकामनाएं।