भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया एवं लोकसभा चुनाव में राज्य स्तरीय निर्वाचन प्रकिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ कनिष्ठ अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला स्तरीय निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी मा. कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने महाराणा प्रताप नगर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्री योगेश साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । अध्यक्ष योगेश साहू ने निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन भोपाल कलेक्टर का आभार व्यक्त किया ।