कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री जायसवाल ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

भोपाल l कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विकास के लिये कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अहम योगदान है। महात्मा गाँधी ने ग्राम स्वराज में गाँव के कुटीर, लघु और कृषि उद्योग को शिक्षा के साथ जोड़ने पर जोर दिया था। उन्होंने स्थानीय संगठनों को योग्य एवं कुशल बनाने और पारम्परिक संसाधनों के अधिकाधिक विवेकपूर्ण उपयोग की भी बात कही थी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये विभाग निरंतर मजबूत दिशा में अग्रसर है। उन्होंने सभी बुनकर भाई-बहनों का उनके अमूल्य योगदान के लिये आभार माना है।