मुख्यमंत्री किसान कल्याण की तृतीय किश्त का वितरण दस को

भोपाल l मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्रताधारी कृषकों को वर्ष में कुल छह हजार की राशि तीन समान किश्तो में प्रदान की जाती है। हितग्राही परिवारो को योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की तृतीय किश्त का वितरण मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के द्वारा दस फरवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। उक्त प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित किया गया है।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तृतीय किश्त वितरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित कराने हेतु समस्त कलेक्टरो को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि जिला, विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में विधिवत ससम्मान सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया जाए। जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रोजेक्ट बडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। इसी प्रकार की व्यवस्था ग्राम पंचायतो में क्रियान्वित की जाए। जिले के समस्त हितग्राही बेवकास्ट लिंक के माध्यम से जुडकर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। इसके लिए (https;//webcast.gov.in/mp/cmevents) लिंक के माध्यम से जुड़कर देखा व सुना जा सकेगा।