रायसेन l कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम हरसिली में प्रगतिशील किसानों द्वारा उन्नत तकनीक से की जा रही उद्यानिकी खेती का जायजा लिया। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने प्रगतिशील किसानों के खेतों का भ्रमण कर टमाटर की खेती वा बागवानी देखी। उन्होंने उपस्थित उद्यानिकी व कृषि अधिकारियों से क्षेत्र में टमाटर सहित उद्यानिकी खेती के रकबे, निर्यात क्षेत्रों, किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने आदि के बारे में जानकारी ली।