जहांगीर महल का नाम बदलकर कुंवर गणेश महल करने की मांग

टीकमगढ़ जिला भाजपा मंत्री विकास यादव ने देवास जिले के 54 गांव के नाम बदलने का ऐलान करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के प्रति आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव से आग्रह किया है कि निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित जहांगीर महल का नाम बदलकर श्री राम राजा सरकार को अयोध्या से ओरछा लाने वाली महान रानी "कुंअर गणेश महल" करने का ऐलान भी जल्द करने की कृपा करें ।