ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के लिये आवेदन आमंत्रित

रीवा -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के लिये आवेदन 18 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टिलर 8 बी.एच.पी. से अधिक, पावर हैरो, थेडर/मल्चर, स्ट्रा रीपर एवं रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित) के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 19 फरवरी को लॉटरी निकाली जायेगी। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। कृषि यंत्र पावर वीडर हेतु 3100 रूपये, कृषि यंत्र पावर टिलर - 8 बी.एच.पी से अधिक हेतु 5000 रूपये, कृषि यंत्र पावर हैरो हेतु 3500 रूपये, कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु 5500 रूपये, कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर हेतु 10000 रूपये तथा कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित) हेतु 3300 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट देय होगा। इसके साथ ही किसानों को किस्त बंदी खतौनी, आधार कार्ड, पासबुक, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन (ट्रेक्टर चलित यंत्रों के लिए) तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के किसानों के जाति प्रमाण पत्र जमा करने होंगे। आवेदनकर्ता के नाम से भूमि होना आवश्यक है। इच्छुक कृषक कॉमन सर्विस सेंटर अथवा अधिकृत कृषि यंत्र विक्रेता के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।