ग्वालियर। एक मां की आंखों में मिर्ची झोंककर, उससे कलेजे का टुकड़ा छीन ले गए बदमाश ! मुरार सीपी कॉलोनी, ग्वालियर में दिनदहाड़े बच्चे का अपहरण..बच्चे का नाम: शिवाय गुप्ता
पिता का नाम: राहुल गुप्ता

ग्वालियर और आसपास के लोग,कृपया इस फोटो को ध्यान से देखें और अपने पंप के किसी कर्मचारी को सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए कहें।
देखें कि पिछले 7 दिनों में इस #पल्सर/#अपाचे #बाइक या ऐसी ही मिलती-जुलती बिना नंबर की बाइक (संभव है कि उस समय नंबर प्लेट लगी हो) से कौन, कब पेट्रोल लेने आया और किस प्रकार से भुगतान किया।

आपकी एक छोटी-सी मदद किसी परिवार की खुशियाँ लौटा सकती है।

आपकी पहचान आपकी अनुमति के बिना सार्वजनिक नहीं की जाएगी।

कृपया कोई भी जानकारी तुरंत इस नंबर पर दें:
📞 9165661030
📞 पुलिस कंट्रोल रूम: 07049101029, +917512445222
📞 IG ग्वालियर: +919425302003
📞 SP ग्वालियर: +919425304000

आपकी जागरूकता और सहयोग से एक मासूम की जिंदगी बच सकती है।