जबलपुर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने आज धान उपार्जन केन्‍द्रों में गैर परिवहन, स्‍टॉक शेष व घटी के संबंध में गठित जांच दल के रिपोर्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने जांच दलों द्वारा प्रस्‍तुत जांच प्रतिवेदन की समीक्षा कर कहा कि पुन: उच्‍च अधिकारियों द्वारा इस संबंध में जांच कराई जायेगी ताकि वास्‍तविक तथ्‍य सामने आ सके। उन्‍होंने मुख्‍य रूप से कहा कि किसानों का भुगतान सुनिश्चित हो। इसके लिए तत्‍परता से संबंधित अधिकारी कार्य करे। साथ ही कहा कि ऐसे उपार्जन केन्‍द्र जहां गड़बड़ी की आशंका है वहां के संस्‍थाओं में जिन-जिन लोग शामिल थे उनकी संपत्ति को अटैच करें और वसूली का केस भी दर्ज करें। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि ऐसे उपार्जन केन्‍द्रों में कितने किसान सिकमी वाले हैं तथा उस क्षेत्र के बाहर के हैं उनकी सूची भी उपलब्‍ध कराया जाये। ताकि उपलब्‍ध दस्‍तावेज के आधार पर उनका सत्‍यापन किया जा सके। उपार्जन जैसे महत्‍वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। जो वास्‍तविक किसान है उनके भुगतान में अवरोध न हो। इसके साथ ही उन्‍होंने उपार्जन से जुड़े अन्‍य विषयों पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र अहके सहित उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।