इफको द्वारा RNTU में तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

भोपाल l इफको द्वारा तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रबिन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल में डॉ डी के सोलंकी राज्य विपणन प्रबंधक इफको के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ अदिति चतुर्वेदी वाइस चांसलर RNTU भोपाल की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजेश वर्मा पूर्व डीन सीहोर एग्रीकल्चर कालेज, डॉ. अशोक वर्मा एसोसिएट डीन कृषि संकाय RNTU भोपाल, श्री संतोष रघुवंशी उप प्रबन्धक इफको भोपाल, कृषि संकाय के फैकल्टी, संजीव सिंह क्षेत्र प्रबंधक इफको भोपाल सहित भोपाल संभाग के 40 से अधिक प्रगतिशील किसानों व कृषि छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ. डी के सोलंकी राज्य विपणन प्रबन्धक इफको ने संस्था के बारे जानकारी देते हुए सभी किसान भाइयों को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आज की कृषि में आने वाली परेशानियों की चर्चा करते हुए किसानों से अपनी मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने के लिए नवीन तकनीकी एवं नवीनतम आदानों का सही समय और मात्रा में उपयोग करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स में रबिन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की कृषि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता को बताते हुए किसानों से कहा कि वो इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाकर खेती को लाभकारी बनाएँ, साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में इफको के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में मिलकर साथ में काम करने की इच्छा जताई।
डॉ राजेश वर्मा कृषि वैज्ञानिक के द्वारा फसलों एवं रोग प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
श्री संतोष रघुवंशी द्वारा किसानों को नैनो उर्वरकों के उपयोग करने की सलाह देते हुए नैनो उर्वरकों के उपयोग, आवश्यकता व महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 12 फरवरी 2025 को किसानों को फसल अनुसंधान केंद्र ईंटखेड़ी भोपाल का भ्रमण कराया गया जहां पर डॉ प्रवीण बर्डे द्वारा प्रतिभागियों को उद्यानिकी एवं सब्जियों की फसलों को उगाने की नवीन तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं केंद्र पर लगी हुई फसलों को दिखाया गया, इसके बाद किसानों को उद्यानिकी नर्सरी कान्हासैया का भ्रमण कराया गया जहां पर उन्होंने बहुत सी एग्जॉटिक सब्जियों को देखा तथा उनके उत्पादन के तरीके व होंने वाले आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। शाम को सभी किसान भाइयों को माननीय विपणन निदेशक महोदय के नैनो वेबिनार से भी जोड़ा गया जिससे वह इन उर्वरको के बारे मे और जानकारी प्राप्त कर सकें।
दिनांक 13 फ़रवरी 2025 को रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल में श्री विजय द्विवेदी RME इफको क्रॉप साइंस द्वारा प्रतिभागियों को फसालों की कीट व्याधि से सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।
डॉ एच डी वर्मा डीन कृषि संकाय द्वारा प्रतिभागियों को फसल उत्पादन में रखने वाली छोटी छोटी सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।
श्री संजीव सिंह क्षेत्र प्रबंधक इफको ने संस्था के विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया तथा इन उत्पादों से खेती में अधिक उत्पादन कैसे लिया जा सकता है तथा इनका सही उपयोग कैसे किया जाए इसके बारे में किसानों को जानकारी दी।
किसानों को विश्वविद्यालय के फसल अनुसंधान केंद्र,पाली हाउस एवं कस्टम हाइरिंग सेंटर का विजिट कराया गया साथ में गेहूं के क्षेत्र में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया प्लस का छिड़काव भी करके दिखाया गया।
कार्यक्रम का समापन डॉ संजीव गुप्ता प्रति कुलपति RNTU के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर डॉ एच डी वर्मा डीन कृषि संकाय भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रश्नोतरी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसान भाइयों एवं छात्रों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व सब्जी बीज की किट प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी किसान भाइयों से निवेदन किया गया कि कार्यक्रम में जो जानकारियां आपने ली हैं उन्हें अपने अपने स्थान पर जाकर अपनाएं और अपनाने के उपरांत अपने गाँव में इसका प्रचार प्रसार करें जिससे अन्य किसानों को भी इसका फ़ायदा पहुँचे किया साथ ही नवीन तकनीक नैनो उर्वरकों के उपयोग हेतु सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया।
अंत में डॉ अशोक वर्मा एसोसिएट डीन द्वारा सभी किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापन किया।