बारामती l दिनांक 10 -11फरवरी को एग्रीकल्चर डेवेलपमेंट ट्रस्ट बारामती में मध्यप्रदेश राज्य के प्रतिभागियों हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग से 40 समिति प्रबंधको एवं प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ यशवंत अंगदाले,कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र  बारामती  द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत  किया गया। उसके बाद डॉ यशवंत अंगदाले  द्वारा सब्जियों की संरक्षित खेती के बारे में  विस्तृत जानकारी दी| श्री विकास गंगराड़े द्वारा मिर्ची की आधुनिक खेती के बारे में बताया गया ।  डॉ संतोष करंजे द्वारा मक्के की आधुनिक खेती के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार से मक्के की सही बीज दर एवं कतार एवं पौधे की दूरी को बढ़ाकर उत्पादन को दुगना किया जा सकता है। सभी प्रतिभागियों को मक्के की फसल, हीड्रोपोनिक्स, नर्सरी , मधुमक्खी पालन केंद्र, डेयरी का क्षेत्र भ्रमण कराया गया। तदुपरांत डा जाधव रतन सुखदेव  द्वारा डेयरी प्रबंधन एवं डॉ. संजय कदम  द्वारा समन्वित कीट प्रबंधन के बारे में बताया गया। हरेराम बिरला क्षेत्र अधिकारी झाबुआ द्वारा सभी प्रतिभागियों को इफको के विभिन्न उत्पादों जैसे नेनो यूरिया प्लस नैनो डी.ए पी, जैव उर्वरक, जल घुलनशील उर्वरक, सागरिका, इफको संकट हरण बीमा योजना, ड्रोन एवं इफको की अन्य गतिविधियों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री अमोल बाबूराव शिन्ड्गे क्षेत्र अधिकारी इफको पुणे का उल्लेखनीय योगदान रहा।