भोपाल। ईडी सौरभ शर्मा सहित तीनों आरोपियों ने तीन से चार घंटे  प्रतिदिन पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपी 17 फरवरी तक ईडी की रिमांड पर हैं। सौरभ शर्मा कई राज उगल रहा है। उसने कुछ नेताओं व परिवहन विभाग के अधिकारियों की जानकारी दी है, जिनसे लेन-देन किया है। सौरभ के यहां से छापेमारी में बरामद हुई डायरी में भी कई स्थानों पर पैसों के लेन-देन कोडवर्ड में किए गए हैं, ईडी के अधिकारी उस संबंध में भी पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो सौरभ ने कई ऐसे राज उगले हैं, जो जांच को आगे बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होंगे। सूत्रों की मानें तो सौरभ शर्मा ने ईडी की पूछताछ में जिस तरह से अधिकारियों और चार से पांच बड़े नेताओं के नामों का जिक्र किया है, अगर वह बाहर आ गए तो प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच जाएगा। यह जानकारी सामने आने के बाद से ही खलबली मची हुई है। हालांकि ईडी के अधिकारी यह बताने से कतरा रहे हैं कि सौरभ ने पूछताछ में क्या जानकारी दी है। ईडी को जो भी जानकारी सौरभ दे रहा है, वह दस्तावेजीकरण हो रही है और आगे चलकर कोर्ट में पेश की जाएगी। 

सौरभ ने पूछताछ में कई नेताओं, नेताओं- अधिकारियों और कारोबारियों के नाम उगले हैं। छापे में मिली सामग्री और दस्तावेज जैसे कई आरटीओ की सील, परिवहन चौकियों में उपयोग होने वाले खाली रसीद कट्टे से यह संदेह लगभग पुख्ता हो गया है कि सौरभ की काली कमाई का बड़ा जरिया परिवहन विभाग ही था।

सूत्रों की मानें तो सौरभ शर्मा ने जिन नेताओं व अधिकारियों के नाम अपने बयान में लिए हैं, उनसे भी ईडी पूछताछ कर सकती है। अगर ऐस हुआ तो प्रदेश की राजनीति में भूचाल तय है और कई नेताओं व अधिकारियों की मुशीबत बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नकदी और सोने में बदलने वाले कुछ व्यापारियों की जानकारी भी ईडी तक पहुंची है। ईडी उन व्यापारियों से भी आने वाले दिनों में नोटिस देकर जवाब तलब करने वाली है।