एक पल की खुशी, अगले पल ही मातम !

तात्कालीन समाचार (हरीश मिश्र)
श्योपुर -एक खुशहाल शादी समारोह पल भर में मातम में बदल गया। एन.एस.यू.आई. के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप उर्फ टोनी जाट की शादी की तैयारियाँ चरम पर थीं। बारात दरवाजे पर थी, ढोल-नगाड़ों की गूंज और खुशियों की फुहारें हर ओर बिखरी थीं। परिजन और रिश्तेदार हर्षोल्लास में डूबे थे।
दुल्हन वरमाला लेकर द्वार पर आने ही वाली थी कि अचानक प्रदीप को दिल का दौरा पड़ गया। चंद पलों में खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। परिजन हड़बड़ाकर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह हादसा याद दिलाता है कि जीवन कितना अनिश्चित है—एक पल की खुशी, तो अगले ही पल मातम।