*मंत्री श्री कुशवाह ने किया रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन* 
 ग्वालियर। आज ग्वालियर-दक्षिण अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक एवं सामाजिक न्याय, निशक्तजन कल्याण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने वार्ड क्रमांक 53 के लक्कड़ खाना पुल, इमले की गोठ में बनने वाले सी.सी. रोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। यहां भूमि पूजन के लिए पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह का क्षेत्रीय नागरिकों ने पुष्प मालाओं से स्वागत -सत्कार किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री मंगल यादव, श्री सुघर सिंह पवैया , मंडल अध्यक्ष श्री अमर कुटे, श्री भोला बागड़े , श्री गोपाल जाटव, श्री मोहन माहोर सहित पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता,अधिकारी,कर्मचारी गण तथा क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे।