पनागर l आज जबलपुर, कटनी और मंडला जिले के ड्रोन उद्यमी तथा विभिन्न स्प्रेयर धारकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण इफको बाजार पनागर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ संतोष रघुवंशी उपक्षेत्र प्रबंधक राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा प्रतिभागियों को नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी के विषय में विस्तार से जानकारों दी। श्री आर   के मिश्रा उपमहाप्रबंधक (विपणन) द्वारा  ड्रोन की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी दी। इसके पश्चात समस्त प्रत्येक उद्यमी के द्वारा किए गए छिड़काव के संबंध में चर्चा की और उनकी क्रियागत समस्याओं को सुना गया। प्रत्येक प्रतिभागी को नैनो स्प्रेयर ऐप और सहकार उड़ान ऐप के विषय में जानकारी दी गई। डॉ दिनेश कुमार सोलंकी माननीय राज्य विपणन प्रबंधक द्वारा समस्त प्रतिभागियों को ड्रोन उद्यमिता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  कार्यक्रम में तीनों जिलों की 25 उद्यमियों सहित श्री आर के चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कटनी, इफको बाजार पनागर और इफको बाजार शाहपुरा के बिक्री अधिकारी सम्मिलित हुए।