असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह लोकसभा में कांग्रेस के विपक्ष के उपनेता पर स्पष्टीकरण चाहते हैं कि "आईएसआई और रॉ एक ही घर में एक साथ कैसे रह सकते हैं?" हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि कुछ तथ्य सामने आएं। मेरे कुछ सवाल हैं। क्या यह सच है या झूठ कि सांसद की पत्नी पाकिस्तान में काम करती थी? दूसरा, उसने भारतीय नागरिकता ली है या नहीं। तीसरा, अगर इस दौरान सांसद ने पाकिस्तान का दौरा किया था और पाकिस्तान के राजदूत से मुलाकात के दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय से अनुमति ली थी या नहीं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तो ISI और R&AW एक ही घर में कैसे रह सकते हैं? ISI पाकिस्तान है, और RAW भारत है; उनका एक साथ रहना संभव नहीं है। गौरव गोगोई ने आरोपों को "हास्यास्पद" बताते हुए खारिज किया और कहा कि अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट है, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं। अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले हैं और कई आरोप हैं, वह मेरे खिलाफ आरोप लगाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। असम के मुख्यमंत्री केवल अपने खिलाफ आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए ये आरोप लगा रहे हैं।