मुख्यमंत्री ने किया किसान की गाथा समाचार पत्र की वार्षिक डायरी का विमोचन

भोपाल l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोधा समाज के सामाजिक भवन के भूमि-पूजन के अवसर पर मासिक समाचार पत्र "किसान की गाथा" की वार्षिक डायरी का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, अखिल भारतीय लोधा समाज के अध्यक्ष, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा , मासिक "किसान की गाथा" समाचार पत्र के संपादक रामस्वरुप लौवंशी समेत सामाजिक बंधु उपस्थित रहे l