आकाशवाणी छिंदवाड़ा द्वारा आज 15 फरवरी को रेडियो किसान दिवस के अवसर पर जिले की तहसील परासिया के ग्राम बीजागोरा में विशाल किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी केंद्र के सभी वरिष्ठ अधिकारी और किसान शामिल हुए ।

        रेडियो किसान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा के प्रमुख एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव शामिल हुए। उन्होंने यंत्रों के महत्व पर किसानों का मार्गदर्शन किया। साथ ही आंचलिक अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सह संचालक एवं अधिष्ठाता डॉ.आर.सी.शर्मा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने किसानों का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री एस.एस. मरकाम, सहकारी समिति प्रबंधक श्री कमल प्रजापति, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री गौरव महाजन तथा श्री विजय पराडकर द्वारा किसानों को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ ही उन्हें मक्का और गेहूं की फसलों में होने वाले नवाचार पर जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सब्जियों में नवाचार इस कार्यक्रम की खास बात रही, जहां पर किसानों ने सब्जियों में अत्यधिक उत्पादन किस प्रकार से प्राप्त किया जाए, इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा लोकगीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति भी हुई। आकाशवाणी केंद्र छिंदवाड़ा की कार्यक्रम प्रमुख सुश्री अल्पना गोलेंद्र ने बताया कि यह वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों को मार्गदर्शन दिया जाता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के किसान शामिल हुए।