सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को सर्किट हाउस में पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर रैगांव विधानसभा में संचालित नल-जल योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में राज्यमंत्री ने योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की वर्तमान स्थिति, पूर्ण हो चुके कार्यों और शेष बचे हुए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही नल-जल योजना के कार्यों को शीघ्रता से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ताकि हर घर तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।