मूंग फसल के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारी करें

हरदा / आगामी मूंग फसल के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारी करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, बिजली कंपनी तथा कृषि उपज मंडी के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मूंग फसल के लिए निर्धारित समय पर नहरों की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूंग फसल की सिंचाई के लिए अंतिम छोर पर स्थित खेत तक पानी पहुंचे, इस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूंग फसल की सिंचाई के दौरान किसानों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूंग फसल के लिए किसानों को खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।