भोपाल । चर्चित आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईएएस नियाज खान ने लिखा कि इस्लाम तो अरब का धर्म है। यहां तो सभी हिंदू थे। हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे। इसलिए भले ही धर्म अलग अलग हों लहू तो एक है। सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वे पुनर्विचार करें। सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई मानें बाद में अरब को।उन्होंने सनातन धर्म और ब्राह्मणों के बारे में अपनी किताब "ब्राह्मण द ग्रेट" लिखी हैं। उनके बयानों ने हमेशा ध्यान आकर्षित किया है l