नरसिंहपुर जिले के करेली ब्लॉक में सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भोपाल राज्य कार्यालय से पधारे राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. डी .के. सोलंकी  एवं श्री मनीष चौरसिया जिला विपणन अधिकारी थे। इस कार्यक्रम में जिला विपणन संघ जिला नरसिंहपुर के समस्त गोदाम प्रभारी, ऑपरेटर, लेखा अधिकारी एवं अन्य सदस्य सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री संतोष रघुवंशी उप प्रबंधक राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा दानेदार यूरिया एवं डीएपी से होने वाले पर्यावरण ह्रास के बारे में चर्चा की गई एवं नैनो उर्वरकों के बारे में विस्तृत तौर पर जानकारी साझा की गई। साथ ही संकट हरण बीमा योजना एवं इफको किसान उदय एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात श्री आर के मिश्रा उप महाप्रबंधक (विपणन) जबलपुर द्वारा नैनो स्कैन स्कीम के बारे में सभी गोदाम प्रभारी को जानकारी साझा की गई। इसके पश्चात राज्य विपणन प्रबंधक महोदय  द्वारा अगले वर्ष में नैनो उर्वरकों की विक्री बढ़ने के लिए कार्ययोजना साझा की गई एवं विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ।  कार्यक्रम के अंत में सर्वाधिक नैनो उर्वरकों का विक्रय करने वाले गोदाम प्रभारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय प्रताप सिंह कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि नरसिंहपुर द्वारा किया गया ।