24 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता प्रारंभ

भोपाल l दिनांक 17 से 21 फरवरी 2025 तक भोपाल में आयोजित की जा रही 24 वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2024-25 का आज 17 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया जिसके उपरांत रोइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।
आज रोईंग 2000 मीटर की Heats एवं Repechage वर्ग की निम्न स्पर्धाएँ आयोजित की गई :-
1. सिंगल स्कल,
2. डबल स्कल,
3. कॉक्सलेस पेयर,
4. कॉक्सलेस-04
रोइंग 2000 मीटर में पुरुष वर्ग के 41 एवं महिला वर्ग के 28 खिलाड़ियों सहित कुल 69 खिलाड़ियों के मध्य हीट्स एवं रेपेचेज के रोमांचक मुकाबले संपन्न किए गए हैं।
उक्त सपर्धाओं में मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, सी.आर.पी.एफ., एस.एस.बी., बी.एस.एफ., असम राईफल्स, आई.टी.बी.पी. एवं चण्डीगढ की कुल 20 टीमें सम्मिलित हुई।
रोइंग 2000 मीटर के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले दिनांक 18-02-2025 को संपन्न कराए जाएंगे। साथ ही कयाकिंग एवं केनाइंग इवेंट्स की हीट्स प्रारंभ की जाएंगी।