अयोध्या में Dron के जरिए भगदड़ मचाने की साजिश नाकाम

अयोध्या l राम मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने की घटना की जांच में साजिश बताई जा रही है। जांच करके पता चला है कि भीड़ में भगदड़ मचाने के उद्देश्य से यह हरकत की गई हो सकती है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ड्रोन के जरिए इस हरकत के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुट गई है। दरअसल राम मंदिर और उसके बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है इसीलिए एंटी ड्रोन सिस्टम लागू किया गया है। इस एंट्री ड्रोन सिस्टम की खासियत यह है कि ढाई किलोमीटर के रेडियस में उड़ रहे किसी भी ड्रोन को यह अपनी तरफ खींच सकता है।श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के बीच किसी ने वहां पर ड्रोन गिरा दिया। माना जा रहा है कि ये हरकत वहां भगदड़ मचाने की कोशिश भी हो सकती है। हालांकि पुलिस ने वक्त रहते मामला संभाल लिया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस इस मामले की अब बारीकी से जांच कर रही है।