विदिशा l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत राज्य के अंदर 03 दिवसीय कृषक प्रशिक्षणसहभ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत 18 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक कृषकों को उद्यानिकी फसलों मे उन्नतशील तकनीकी से खेती करनासंरक्षित खेती मे पॉली हाउस तकनीकीमाइकोइरीगेशन सिंचाई पद्वति एवं उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र पर कृषकों को भ्रमण कराकर तकनीकी से अवगत कराया जाएगा।

   कृषि विज्ञान केन्द्रकृषि महाविद्यालय सीहोर में उद्यानिकी फसलों का प्रशिक्षण कराने हेतु आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ श्री ओमप्रकाश सनोडियाश्री धनराज सिंह दांगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण दल की बस को रवाना किया गया है।

   सहायक संचालक उद्यान श्री जी. गिरवाल ने बताया कि कृषक भ्रमण दल प्रथम दिवस में कृषि विज्ञान केन्द्र राजगढ़ में कृषक प्रशिक्षण एवं प्रगतिशील कृषकों के यहां क्षेत्र भ्रमण करनाद्वितीय दिवस शाजापुर कृषि विज्ञान केन्द्र मे प्रशिक्षण एवं प्रगतिशील कृषकों के यहां क्षेत्र भ्रमण और तृतीय दिवस कृषि महाविद्यालय सीहोर एवं फल अनुसंधान केन्द्र ईटखेडी भोपाल मे प्रशिक्षण व उन्नतशील कृषकों के यहां क्षेत्र भ्रमण कर वापस विदिशा प्रस्थान करेगा।