भोपाल l शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान की प्रतीक, हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति..मुगलों के शासन को हिलाने वाला, हिंदवी स्वराज्य का निर्माता, गर्व है हमें शिवाजी महाराज की विरासत पर..हर साल 19 फरवरी को महान योद्धा और मराठा सम्राट छत्रपती शिवाजी महाराज जी की जंयती मनाई जाती है। इस दिन पर खास तौर से उनके शौर्य, नेतृत्व और प्रेरणादायक जीवन को याद किया जाता है।आज भारत रक्षा मंच भोपाल महानगर के तत्वाधान में छत्रपति वीर शिवाजी महाराज की जन्म जयंती मनाई गई। उपरोक्त अवसर पर मिष्ठान वितरण कर शिवाजी को याद कर आपस में एक दूसरे को शुभकामना संदेश देते हुए चित्र उपरोक्त अवसर का है।हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज को शत-शत नमन! जय शिवाजी! इस अवसर पर योगेंद्र शर्मा ,पवन वैष्णव ,बसंत तिवारी, रिंकू ओझा,   विजय सुरवे ,कमलेश लोखंडे और ज्ञानेश्वर शुक्ला समेत अन्य लोग उपस्थित रहे l