तीन बार के विधायक होंगे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है l मंत्रियों की सूची में उनका नाम ना होने के बाद अब इस बात को बल मिल रहा है कि वह दिल्ली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष होगें l वह तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं l इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को बड़े अंतर से मात दी हैl विजेंद्र गुप्ता को 70,365 और प्रदीप मित्तल को 32,549 वोट हासिल हुए थे l
रामवीर सिंह बिधुड़ी के सांसद निर्वाचित होने के बाद 5 अगस्त 2024 को विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था l वह बीजेपी के उन 8 विधायकों में थे जो 2020 में निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे l वह 2010 से 2013 के बीच बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैंl
61 वर्षीय विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी के कद्दावर नेताओं में एक हैं l उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी l वह डूसू से पूर्व वाइस प्रेसिडेंट हैं l उन्होंने तीन बार पार्षद का भी चुनाव जीता है ,1995 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के केशव पुरम इलाके के प्रेसिडेंट बनाया गया था l
2002 में उन्हें बीजेपी दिल्ली का सचिव बनाया गया था ,2009 में उन्हें लोकसभा का भी टिकट दिया गया था लेकिन चांदनी चौक सीट पर वह कपिल सिब्बल से हार गए थे l 2013 में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था l