जब दूल्हे के सामने ही प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन...

गंजबासौदा निवासी एक युवती की 18 फरवरी को भोपाल निवासी आशीष रजक के साथ शादी हुई l 19 फरवरी को भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में वर पक्ष की तरफ से रिसेप्शन रखा गया था। दुल्हन अपनी ननद के साथ ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराकर लौटकर वह रिसेप्शन वाले मैरिज गार्डन के सामने कार से पहुंची और कार से उतरकर वह पास में खड़ी दूसरी कार से फरार हो गई। दुल्हन के इंतजार में गार्डन के बाहर खड़ा दूल्हा देखता ही रह गया। दूल्हे की शिकायत पर टीटी नगर थाना पुलिस ने दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है, उसकी अंतिम लोकेशन विदिशा में मिली। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। दुल्हन के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि वह मायके गंजबासौदा में पड़ोस में रहने वाले अनिकेत मालवीय से चार-पांच साल से दोस्ती थी। शादी के बाद भी अनिकेत मालवीय के साथ दुल्हन की कई बार मोबाइल पर बात हुई है। दुल्हन ने अनिकेत और उसके दोस्त राहुल व अशफाक के साथ कार से आया था और सहमति से दुल्हन अनिकेत के साथ कार से गई है।