इफको द्वारा प्रक्षेप दिवस का आयोजन संपन्न

राजगढ़ जिले के पड़ल्या माता गांव मे इफको द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे श्री संतोष रघुवंशी , उप क्षेत्रीय प्रबंधक इफको भोपाल द्वारा नेनो उर्वरको एवं इफको के समस्त उत्पादों तथा संकट हरण बीमा योजना एवं ड्रोन से छिड़काव के बारे मे किसानो को विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष श्री सतीश बैस जी, सरपंच ग्राम पड़ल्या माता, समिति प्रबंधक श्री पाटीदार जी उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण बिर्ला क्षेत्रीय अधिकारी इफको राजगढ़ द्वारा किया गया कार्यक्रम मे लगभग 100 किसान उपलब्ध रहे एवं अंत मे किसानो को फील्ड मे ले जाकर नैनो डीएपी का प्रदर्शन क्षेत्र दिखाया गया l