छिंदवाडा़ l मध्यप्रदेश में जैविक खेती पद्धति एवं मूल्य संवर्धन पर राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में छिंदवाड़ा जिले की जैविक एवं मिलेट उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई गई. कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं उपसंचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले के कृषि उत्पादक संघटनोंके विभिन्न उत्पादों तथा जिले के जैविक खेती करने वाले कृषको के उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया.मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर जिले के उत्पादों की सराहना की गई. जिले के कृषक उत्पादक संगठन के कृषको से मुख्यमंत्री जी द्वारा बातचीत के दौरान उनके कार्यों की सराहना की. इसी दौरान कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कसाना जी द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए किले के विभिन्न जैविक उत्पादों का निरीक्षण किया गया| कार्यशाला में जैविक खेती तथा प्राकृतिक खेती की भविष्य में संभावनाओं तथा जैविक उत्पादों की मार्केटिंग पर विस्तृत जानकारी दी गई| जिला छिंदवाड़ा से उक्त कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री दीपक चौरसिया, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतू, कृषि विस्तार अधिकारी श्री पंकज पराड़कर, आत्मा से एटीएम श्री योगेश चोपड़े ने कार्यशाला में भाग लिया|