ग्वालियर। राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर में चल रहे चार दिवसीय कृषि मेले में ग्वालियर जिले  के  मुरार विकास खंड के ग्राम  मैथाना के प्रगतिशील कृषक राम सिंह किरार आए । श्री किरार को वर्ष 2012 में तहसील स्तरीय सर्वोच्च कृषक पुरस्कार मिला । श्री किरार क्षेत्र में सरसों के अच्छे उत्पादन लेने के लिए प्रसिद्ध है। श्री किरार वर्ष 2018 में  विभाग की ओर से  ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड,आकलैंड  आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं और वहां की खेती में ज्वार गेहूं , पशुओं के चारे की खेती भारतीय मूल के किसानों द्वारा की जा रही हैं उसका अवलोकन किया।  श्री किरार मेले में किसान की गाथा मासिक समाचार पत्र के स्टॉल पर भी आए । कृषि विज्ञान केंद्र केंद दतिया के वैज्ञानिक डॉ रूपेश जैन, कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा के वैज्ञानिक डॉ सुभाष रावत ने भी किसान की गाथा के स्टॉल का अवलोकन किया। बड़ी संख्या में किसानों ने मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा पंजाब राजस्थान और गुजरात के कृषकों ने किसान की गाथा मासिक समाचार पत्र की वार्षिक सदस्यता ली ।