कानपुर l रावतपुर में रामनवमी के एक दिन पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर जब्त किए तो नाराज हिंदू सड़क पर उतर आए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामलला मंदिर रोड जाम कर हंगामा किया।  पुलिस की सूचना पर जोन की फाेर्स संग मौके पर पहुंचीं डीसीपी पश्चिम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस से लोगों की कहासुनी हुई। हजारो की संख्या में लोग रावतपुर गांव पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या हजारों में तब्दील हो गई। रावतपुर गांव रामलीला कमेटी के संयोजक पूर्व पार्षद राम औतार प्रजापति ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने निवेदन पर भी आयोजकों से बदतमीजी की है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शोभायात्रा नहीं निकालेंगे। लोगों ने डीसीपी के पैर तक पकड़ लिए। आरोप है कि डीसीपी ने साउंड वापस करने के बजाय टेंट भी उखाड़ने का आदेश दे दिया। 

इसके बाद शुरू हुआ हंगामा देर रात तक चलता रहा। रावतपुर गांव, गणेशनगर, मसवानपुर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं ने जगह जगह टेंट लगाने के साथ ही लाउड स्पीकर भी लगा रखे हैं। शनिवार शाम डीसीपी पश्चिम आरती सिंह रावतपुर पहुंचीं। उन्होंने डीजे डीजे बंद करने के लिए कहा। रावतपुर गांव पहुंचकर करीब 10 साउंड जब्त कर अपनी गाड़ी में लदवा दिए।