विदेश भागने की फिराक में था एयरपोर्ट से गिरफ्तार मेबिन

जबलपुर l स्कूल संचालक अखिलेश मेबन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की थी। जिसमें लिखी गई टिप्पणी को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता विरोध में उतर आए थे। उन्होंने स्कूल परिसर में पहुंचकर नारेबाजी की और पथराव कर दिया था। इससे स्कूल की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। वहीं, पोस्टर और बोर्ड पर गंदगी फेंककर विरोध दर्ज कराया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मेबन के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
एफआईआर दर्ज होते ही स्कूल संचालक मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया था। धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी की रिपोर्ट पर स्कूल संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। शनिवार को उसे केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया।