युवाओं में बढ़ते हार्टअटैक की समस्या क्या वजह हो सकती है l आज फिर एक दुखद घटना हुई सबसे दुखद बात तो यह है कि संभलने या अस्पताल तक पहुंचने तक का वक्त नहीं मिलता l

स्टेज पर स्माइल के साथ बोलती रही वर्षा इसके झटके के साथ लड़खड़ाई और फिर धडा़म से गिरी , अगले ही पल ज़िंदगी ने हमेशा के लिए ख़ामोश कर दिया l
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में कॉलेज की फेयरवेल पार्टी के कार्यक्रम के दौरान यह घटना घटी l स्टेज पर 20 साल की वर्षा खरात ,चेहरे पर मुस्कान, वर्षा लड़खड़ाई, मंच से गिरी, हार्ट अटैक से हो गई मौत...